Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay (ધોરણ 8 હિન્દી અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય)

Spread the love

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay
Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay. ધોરણ 8 હિન્દી સેમ 2 એકમ 9 અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય. ધોરણ 8 હિન્દી અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય.

कक्षा : 8

विषय : हिन्दी

एकम : 9. उलझन-सुलझन

सत्र : द्वितीय

अभ्यास

प्रश्न 1. दिए गए शब्द के उत्तर मिले, ऐसी पहेलियाँ बनाइए :

(1) पेड़

उत्तर : जिंदा हूँ पर चलता नहीं,

बिन मोसम के फलता नहीं।

छाया सबको देता हूँ,

कीमत कुछ नहीं लेता हूँ।

(2) आम

उत्तर : कहते हैं मुझको रसराज,

सभी फलों का सरताज।

कोई चूस-चूसकर खाता,

कोई रस निकालकर पीता।

बतला दो यदि मेरा नाम,

तो पाओ अच्छा इनाम।

(3) बारिश

उत्तर : अंबर से धरती पर आती,

रिमझिम-रिमझिम गाती-गाती।

दादी मेरी सागर की भाप,

बादल हैं मेरे माँ-बाप।

(4) हाथी

उत्तर : मुँह जैसे गणेश भगवान,

पशुओं में सबसे बलवान।

पेड़ के पत्ते खाकर जीता,

दस-दस बाल्टी पानी पीता।

(5) मोर

उत्तर : सरस्वती माता का वाहन,

साँपों का मैं कट्टर दुश्मन ।

घटा देख पागल हो जाता,

थिरक-थिरक कर नाच दिखाता।

(6) मोबाइल

उत्तर : छोटी-सी है मेरी काया,

मगर बड़ी बातों की माया ।

बतलाइए खूब छुट्टी में,

दुनिया कर दी मुट्ठी में।

(7) बादल

उत्तर : तीन अक्षर का मेरा नाम,

पानी देना मेरा काम।

प्रथम कटे तो ‘दल’ बन जाऊँ,

अंत कटे तो ‘बाद’ बन जाऊँ।

मध्य कटे तो ‘बाल’ बनूँ मैं,

कर लो तुम सब मुझको याद ।

प्रश्न 2. दिए गए चित्र में हमारे किन देशभक्तों की तसवीरें उभरती हैं? खोजिए और लिखिए :

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay
Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay

उत्तर :

(1) गाँधीजी

(2) सरदार पटेल

(3) जवाहरलाल नेहरू

(4) लोकमान्य तिलक

(5) सुभाषचंद्र बोस

(6) लालबहादुर शास्त्री

(7) डॉ. राधाकृष्णन्

(8) भगतसिंह

प्रश्न 3. इस चित्र में ‘च’ से शुरू होनेवाली कितनी चीजें है?

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay
Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay

उत्तर :

चमगादड़, चूला, चिमटा, चाह (चाय), चड्डी

चाँद, चरखी, चरखा, चद्दर, चोरस, चिराग

चाक, चारा, चारमिनार, चटाई, चाकू

चश्मा, चिता, चारपाई, चक्की, चपाती

चप्पल, चोटी, चवन्नी, चूजा, चाबूक

चप्पू, चूकंदर, चिड़िया, चौराहा, चौसर

चम्मच, चौका, चित्र

[नॉध : ‘च’ से शुरू होनेवाली चीजें ऊपर के चित्र में दर्शानी छूट गई है, विद्यार्थी शब्दकोश की सहायता से सूची बनाकर सभी चीजों का समावेश करके एक सुंदर चित्र अपनी कॉपी में बनाएँ।]

स्वाध्याय

प्रश्न 1. इस चित्र में ‘म’ से शुरू होनेवाली कितनी चीजें हैं?

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay
Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 9 Swadhyay

उत्तर :

मंदिर, मस्जिद, मोटर, मीनार, माताजी

मजदूरन, मीरा, मंजिरा, मदारी, मशीन

मगर, मूली, मालिशवाला, मछली, माता

माकड, मोर, मरीज़, मटकी, मृग

माला, मकान, मुर्गा, मौलवी, मोची, मृदंग

मुरली

[नोंध : ‘म’ से शुरू होनेवाली चीजें ऊपर के चित्र में दर्शानी छूट गई है, विद्यार्थी शब्दकोश की सहायता से सूची बनाकर सभी चीजों का समावेश करके एक सुंदर चित्र अपनी कॉपी में बनाएँ। ]

Also Read :

Class 8 Hindi Sem 2 Chapter 8 Swadhyay


Spread the love
error: Content is protected !!
Scroll to Top