Class 7 Hindi Sem 1 Chapter 7 Swadhyay
Class 7 Hindi Sem 1 Chapter 7 Swadhyay. ધોરણ 7 સેમ 1 હિન્દી વિષયના એકમ 7 નું અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય વાંચી અને લખી શકશો. ધોરણ 7 હિન્દી સેમ 1 એકમ 7 અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય.
कक्षा : 7
विषय : हिन्दी
एकम : 7. ढूँढते रह जाओगे
सत्र : प्रथम
अभ्यास
प्रश्न 1. पढ़िए और समझिए :
(1) सेजल ने काम कर दिया।
उत्तर : इस वाक्य में ‘कर’ ‘करना’ क्रिया का रूप है।
(2) कर भुगतान करना हमारा कर्तव्य है।
उत्तर : इस वाक्य में ‘कर’ शब्द का अर्थ टेक्स (Tax) है, जो सरकार आमदनी और बिक्री पर लगाती है।
(3) विजय ने कर जोड़कर माफी माँगी।
उत्तर : इस वाक्य में ‘कर’ शब्द का अर्थ है – हाथ। ‘कर जोड़ना’ अर्थात् हाथ जोड़ना।
प्रश्न 2. उपर्युक्त वाक्यों में ‘कर’ शब्द के विभिन्न प्रयोग हुए हैं। उसी प्रकार निम्नलिखित शब्दों के अलग-अलग वाक्य बनाइए :
(1) बस
उत्तर : (a) लोग बस से प्रवास करते हैं।
(b) बस, अब मैं कुछ नहीं लूंगा।
(2) सोना
उत्तर : (a) पहरेदार के लिए सोना मना है।
(b) आजकल सोना बहुत महँगा हो गया है।
(3) आम
उत्तर : (a) आम बहुत मीठा फल है।
(b) आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
(4) उत्तर
उत्तर : (a) वह मेरे प्रश्न का उत्तर नहीं दे सका।
(b) हिमालय भारत की उत्तर दिशा में है।
(5) पूरी
उत्तर : (a) अभी मेरी बात पूरी नहीं हुई है।
(b) मैंने आज पूरी-भाजी खाई ।
प्रश्न 3. चित्र और शब्द की मदद से पहेली पूर्ण कीजिए :
(1) भारत
……….अक्षर का नाम प्यारा,
दुनिया में है ……….. न्यारा।
अंत कटे तो ……….. हो जाऊँ
………… तो ‘भात’ हो जाऊँ ।
उत्तर :
तीन अक्षर का नाम प्यारा,
दुनिया में है सबसे न्यारा।
अंत कटे तो ‘भार’ हो जाऊँ
मध्य कटे तो ‘भात’ हो जाऊँ ।
(2) सूरज
………अक्षर………नाम मेरा,
उजाला देना काम मेरा।
पहला कटे तो…………कहलाऊँ,
अंत कटे तो…………..बन जाऊँ।
उत्तर : तीन अक्षर का नाम मेरा,
उजाला देना काम मेरा।
पहला कटे तो ‘रज‘ कहलाऊँ,
अंत कटे तो ‘सूर‘ बन जाऊँ।
प्रश्न 4. नीचे दिए गए शब्दों पर आधारित पहेली बनाइए :
(1) कमल
उत्तर : तीन अक्षर का मेरा नाम,
जल में खिलना मेरा काम ।
मध्य कटे तो ‘कल’ कहलाऊँ,
अंत कटे तो ‘कम’ हो जाऊँ ।
(2) समय
उत्तर : तीन अक्षर का मेरा नाम,
कभी न रुकना मेरा काम।
आदि कटे तो ‘मय’ कहलाऊँ,
अंत कटे तो ‘सम’ हो जाऊँ।
[मय = शराब, मय = एक दानव, सम = समान]
अंदाज अपना–अपना
प्रश्न 5. क्या आप मानते हैं कि ‘फोन’ चुगलखोरी करता है? कैसे?
उत्तर : ‘फोन’ एक उपयोगी साधन है। उसके माध्यम से लोग एक-दूसरे का हाल-चाल पूछते हैं। फोन द्वारा अपने सगे-संबंधियों को शुभ-अशुभ समाचार दिए जा सकते हैं। इस प्रकार फोन शीघ्र संदेश पहुँचाने को सर्वसुलभ माध्यम है। व्यापार में करोड़ों का लेन-देन फोन द्वारा होता है। कुछ लोग अगर फोन का उपयोग चुगलखोरी करने के लिए करते हैं, तो ऐसा नहीं कहा जा सकता की फोन चुगलखोरी करता है।
स्वाध्याय
प्रश्न 1. पहेली को पूर्ण कीजिए :
(1) काजल
………….अक्षर से बुलाते मुझे,
…………..में हैं बसाते मुझे।
अंत कटे तो ‘…………..’कहलाऊँ,
…………..कटे तो ‘काल’ बन जाऊँ।
उत्तर :
तीन अक्षर से बुलाते मुझे,
आँखों में हैं बसाते मुझे।
अंत कटे तो ‘काज‘ कहलाऊँ,
मध्य कटे तो ‘काल’ बन जाऊँ ।
प्रश्न 2. पहेलियाँ बनाइए :
(1) दीपक
उत्तर : तीन अक्षर का मेरा नाम,
उजाला देना मेरा काम ।
आदि कटे तो मैं ‘पक’ जाऊँ,
अंत कटे तो ‘दीप’ कहलाऊँ ।
(2) पहेली
उत्तर : तीन अक्षर का मेरा नाम,
दिमाग को उलझाना मेरा काम ।
आदि कटे तो बन जाऊँ ‘हेली’
मध्य कटे तो प्रेम से ‘पली’ ।
प्रश्न 3. बहुवचन में परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए :
उदाहरण :
लड़की खेल रही है। = लड़कियाँ खेल रही हैं।
(1) लड़का पानी पीता है।
उत्तर : लड़के पानी पीते हैं।
(2) किताब सुंदर है।
उत्तर : किताबें सुंदर है।
(3) वह जाता है।
उत्तर : वे जाते हैं।
(4) फूल खिला है।
उत्तर : फूल खिले हैं।
Also Read :
ધોરણ 7 હિન્દી સેમ 1 એકમ 8 અભ્યાસ અને સ્વાધ્યાય